
मकर संक्रांति ,माघ मेला व श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रशासन सख्त,डीएम के निर्देश पर चलेगा विशेष प्रवर्तन अभियान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा मकर संक्रान्ति, माघ मेला, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं गणतंत्र दिवस कार्यकम के दृष्टिगत मादक पदार्थों की अवैध बिक्री/ मद्य निष्कर्षण की रोकथाम पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत (12.01.2024 से 26.01.2024) विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाने का आदेश दिया है जिससे अवैध मदिरा के सेवन पर नियंत्रण एवं अधिकाधिक राजस्व प्राप्त किया जा सके। आदेशानुसार उक्त अवधि में विशेष प्रवर्तन अभियान चला कर अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध एल्कोहल पर अंकुश लगाये जाने हेतु राजस्व प्रशासन पुलिस एवं आबकारी विभाग की निम्नानुसार संयुक्त टीमें गठित कर संबंधित उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व तस्करी को रोकने और रेट लिस्ट के अनुसार शराब की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक जांच और छापेमारी का निर्देश दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि अवैध मदिरा के निर्माण और बिक्री आदि के विषय में कोई भी व्यक्ति आबकारी मुख्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 14405 अथवा मोबाइल नंबर 9454466019 पर किसी भी समय सूचना दे सकता है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल